विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

दिल्ली : आतंक के शक में हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों को छोड़ा

दिल्ली : आतंक के शक में हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों को छोड़ा
पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आतंकी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जैश- ए-मोहम्मद से जुड़े होने के शक में दिल्ली पुलिस जिन 10 लोगों से पूछताछ कर रही थी उनमें से 4 लोगों को छोड़ दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में यह तो साफ हुआ है कि गिरफ्तार साजिद,समीर और शाकिर इनका ब्रेनवॉश कर इन्हें जैश ए मोहम्मद में जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे और यह लोग उनकी बैठकों में भी शामिल हुए हैं। लेकिन यह सभी ज्यादा सक्रिय भूमिका में नहीं थे।

धर्मगुरुओं और चिकित्सकों से काउंसलिंग
पुलिस चारों लोगों की धर्मगुरुओं और डॉक्टरों से इन सभी की काउसिलिंग भी करवा रही है जिससे यह सभी सही रास्ते पर आ सकें। बाकी 6 लोगों से पूछताछ चल रही है।

पुलिस ने 13 संदिग्धों को पकड़ा था
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के चांदबाग,गाजियाबाद के लोनी और यूपी के देवबंद में छापा मारकर 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इनमें 3 लोगों साजिद, समीर और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक इस मॉडयूल का मुख्य आरोपी साजिद है जो जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के वीडियो और साहित्य के जरिए कई लड़कों को जिहाद के लिए प्रेरित कर रहा था। इन सभी के पास भारी मात्रा में बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ था। पुलिस का दावा था कि मंगलवार को ही बम बनाते समय बम फट गया और साजिद का हाथ जल गया था। यह सभी लोग दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकवाद, चार संदिग्ध रिहा, दिल्ली, जैश ए मोहम्मद, दिल्ली पुलिस, Terrorist, Four Suspects Released, Delhi Police, Jesh E Mohammad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com