दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचने से नहीं टली आफत, जानें किस हॉस्पिटल में कितनी देर की ऑक्सीजन बची

दिल्ली के कुछ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को बुधवार सुबह ऑक्सीजन की नयी खेप मिल गयी है. अधिकारियों के मुताबिक समय रहते ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से बड़ा संकट टल गया.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचने से नहीं टली आफत, जानें किस हॉस्पिटल में कितनी देर की ऑक्सीजन बची

समय रहते ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से बड़ा संकट टल गया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के कुछ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को बुधवार सुबह ऑक्सीजन की नयी खेप मिल गयी है. अधिकारियों के मुताबिक समय रहते ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से बड़ा संकट कुछ समय के लिए जरूर टल गया. गंगाराम अस्पताल को निजी विक्रेताओं से तड़के तीन बजे से पहले 5,000 घन मीटर की ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई. यह भंडार बुधवार दोपहर तक चलेगा. अन्य कंपनी से ऑक्सीजन की आपूर्ति की प्रतीक्षा की जा रही है. गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि एक कंपनी से भेजा गया ऑक्सीजन का ट्रक देर रात डेढ़ बजे उनके पास पहुंचा. 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि एक विक्रेता से भेजा गया ऑक्सीजन का ट्रक तड़के तीन बजे अस्पताल पहुंचा. आंबेडकर अस्पताल को सुबह पांच बजे ऑक्सीजन की ताजा आपूर्ति हुई. अधिकारियों का कहना है कि यह आपूर्ति 24 घंटे तक चलेगी. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28,395 मामले सामने आए और 277 लोगों की मौत के बाद महामारी की भयावह होती स्थिति सामने आई है. वहीं संक्रमण की दर 32.82 प्रतिशत हो गई और शहर में “ऑक्सीजन का गंभीर संकट” खड़ा हो गया है. 

दिल्ली के बड़े अस्पतालों में 21 अप्रैल सुबह 8 बजे ऑक्सीजन की स्थिति (इतने घंटे की ऑक्सीजन बची) 

दिल्ली सरकार के अस्पताल 

-आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- 9 घंटे
-अंबेडकर नगर हॉस्पिटल- 24 घंटे
-बुराड़ी हॉस्पिटल- 10 घंटे
-दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल- 24 घंटे - डॉ बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल- 10 घंटे 
-गुरु तेग बहादुर अस्पताल- 9 घंटे - लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल- 12 घंटे 
-राजीव गांधी हॉस्पिटल- 11 घंटे
-संजय गांधी हॉस्पिटल- 3 घंटे

 बड़े प्राइवेट अस्पताल 

-बत्रा हॉस्पिटल, तुगलकाबाद- 9 घंटे  -बीएल कपूर हॉस्पिटल, पूसा रोड-  48 घंटे 
- होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला- 9 घंटे 
- इंद्रप्रस्थ अपोलो-  12 से 14 घंटे - -महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल- 24 घंटे -मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज - 20 घंटे -वेंकटेश्वर हॉस्पिटल- 5.5 घंटे
- श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल- 36 घंटे  -सेंट स्टीफन हॉस्पिटल- 12 से 15 घंटे - -मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग - 9 घंटे - -गंगाराम हॉस्पिटल- 24 घंटे

दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जो ऑक्सीजन रात 2 बजे तक पहुंचना था वो सुबह 8 बजे पहुंचा. उन्होंने कहा कि 6 घंटों का यह अंतर काफी कठिन रहा, यहां तक की जो कंसानइमेंट हमें प्राप्त हुआ है, वह पर्याप्त नहीं है. दोपहर के बाद एक फिर से समस्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 300 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 200 ऑक्सीजन पर हैं.  दिल्ली सरकार के मुताबिक 'दिल्ली में कल रात को और आज सुबह कुछ ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है। लेकिन कई अस्पतालों में मौजूदा स्टॉक कुछ ही घंटों का है जो आज शाम या देर रात तक खत्म हो जाएगा. जब तक दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा नहीं बढ़ेगा हालात ऐसे ही रहेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इनपुट एजेंसी भाषा से भी