
प्रतीकात्मक फोटो.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि एक 24 वर्षीय व्यक्ति का शव शहर के एक होटल के कमरे में पाया गया है. उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति अपनी बीमारी के इलाज के बढ़ते खर्च से परेशान था.
मंगलवार को मृतक नीतेश ने उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर में एक होटल का कमरा बुक किया था. वह कमरे के अंदर एक छोटा बैग ले जाते हुए दिखाई दिया था.
पुलिस के मुताबिक, उसका चेहरा प्लास्टिक बैग से ढंका था. उसके शव के पास एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर और उससे जुड़ी ट्यूब मिली. ऑक्सीजन जब अधिक मात्रा में ली जाती है तो वह हृदय गति को खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक धीमा कर सकती है. इससे ऑक्सीजन पॉइजनिंग हो सकती है.
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में नीतेश ने अपनी लंबी बीमारी और इलाज के खर्चे से परेशान होने का जिक्र किया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |