विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

दिल्ली में 57 एमटी क्षमता के 47 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए : सरकारी आंकड़ा

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की हालिया बैठक के दौरान यह आंकड़ा साझा किया गया. राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन (Covid-19 Management) की नीतियां डीडीएमए (DDMA) बनाता है.

दिल्ली में 57 एमटी क्षमता के 47 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए : सरकारी आंकड़ा
दिल्ली में 57 एमटी क्षमता के कम से कम 47 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका को देखते हुए दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से 57 एमटी क्षमता के कम से कम 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र (Medical Oxygen Plant) लगाए गए हैं. एक आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की हालिया बैठक के दौरान यह आंकड़ा साझा किया गया. राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन (Covid-19 Management) की नीतियां डीडीएमए (DDMA) बनाता है. आंकड़े के मुताबिक, 100 एमटी (MT) से अधिक क्षमता वाले 83 प्रेशर स्विंग एडसॉरप्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्र (Oxygen Plant) लगाए जाने हैं.

''इससे बड़ा फ्रॉड नहीं'':  ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर जांच पैनल से केंद्र के इनकार पर मनीष सिसोदिया

इसने कहा कि इनमें से 57 एमटी क्षमता के 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र (Medical Oxygen Plant) लगाए जा चुके हैं. डीडीएमए (DDMA) की 27 अगस्त को हुई बैठक के दौरान साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 22.58 एमटी (MT) क्षमता के 20 से अधिक संयंत्र 31 अगस्त तक लगाए जाने थे. इसमें बताया गया कि छह ऑक्सीजन संयंत्र (Oxygen Plant) 30 सितंबर तक, सात और संयंत्र 15 अक्टूबर तक और तीन अतिरिक्त संयंत्र 31 अक्टूबर तक शुरू किया जाना है. दिल्ली सरकार ने हाल में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति (Medical Oxygen Production Promotion Policy) 2021 को अधिसूचित किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com