विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

225 करोड़ के विवाद में हुई एनडीएमसी अफसर की हत्या, पुलिस का केस सुलझाने का दावा

225 करोड़ के विवाद में हुई एनडीएमसी अफसर की हत्या, पुलिस का केस सुलझाने का दावा
दिल्‍ली पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है
नई दिल्‍ली: 17 मई को एनडीएमसी में लीगल एडवाइजर एमएम खान की बड़ी बेटी इकरा ने एनडीटीवी इंडिया से कहा था कि मेरी मां ने मुझे बताया कि कनॉट प्लेस के द कनॉट होटल का मालिक उसके पिता को होटल पर एनडीएमसी के करोड़ों रुपये बकाये के मामले को रफादफा करने के लिए दबाब बना रहा था। रिश्‍वत देने की पेशकश कर रहा था और उन पर दबाब बना रहा था।

बेटी का शक सही था, पुलिस ने होटल के मालिक रमेश कक्कड़ और उसके साथ 5 और लोगों को गिरफ्तार कर पूरा केस सुलझाने का दावा किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर के मुताबित रमेश ने 2 लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी, क्योंकि खान होटल के 225 करोड़ रुपये के बकाए के मामले को लेकर उसका साथ देने को तैयार नहीं थे।

पुलिस के मुताबिक करीब 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक रमेश ने अपने निजी सुरक्षा गार्ड रामफूल के साथ साजिश रची। रामफूल ने इजराइल, सलीम, आमिर, अनवर और बिलाल को 2 लाख में खान को मारने की सुपारी दी। 16 मई को अनवर और बिलाल बाइक पर सवार होकर खान की कार के पीछे पीछे आये और घर के नजदीक बाइक पर पीछे बैठे अनवर ने खान को गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद कनॉट प्लेस में बने शानदार होटल द कनॉट को लेकर था। इसे एनडीएमसी ने यूथ हॉस्टल का लाइसेंस दिया था लेकिन रमेश कक्कड़ ने इसमें होटल खोल लिया। 2003 में एनडीएमसी ने होटल को बंद कराकर पेनल्टी लगा दी। रमेश ने बकाया रकम नहीं भरी और धीरे-धीरे रकम करीब 225 करोड़ हो गई।

पिछले साल मामला हाइकोर्ट पहुंचा। हाइकोर्ट ने 6 महीने के अंदर एनडीएमसी से हल निकालने को कहा। रमेश कक्कड़ रिश्‍वत की पेशकश करके खान से कोर्ट में मदद का दबाब बना रहा था, -खान इसके लिए तैयार नहीं थे। 17 मई को इस मामले में फैसला आना था। अगर फैसला खिलाफ़ आता तो रमेश को होटल खाली करना पड़ता या फिर पूरा बकाया चुकाना पड़ता। लेकिन फैसले के एक दिन पहले ही रमेश ने खान की हत्या करवा दी।

पुलिस अब बिलाल की तलाश की कर रही है जो पिस्टल लेकर फरार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीएमसी अधिकारी की हत्‍या, एनडीएमसी के लीगल एडवाइज़र, एमएम खान, दिल्‍ली पुलिस, कनॉट होटल, NDMC Officer Shot Dead, NDMC Legal Adviser, MM Khan, Delhi Police, Cannaught Hotel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com