विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

रेयान स्कूल केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दिव्यांश की डूबने से हुई मौत, दुष्कर्म नहीं हुआ

रेयान स्कूल केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दिव्यांश की डूबने से हुई मौत, दुष्कर्म नहीं हुआ
दिव्यांश (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एम्स के डॉक्टरों ने सोमवार को दिव्यांश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौका मुआयना रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी। रिपोर्ट आने के बाद मौत पर उठ रहे कई सवालों से पर्दा उठ गया। पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्सी ने बताया कि दिव्यांश के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है और न ही उसके शरीर पर किसी तरह की चोट है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांश के फेफड़ों में पानी भर गया था और उसकी मौत डूबने से हुई है।

6 साल का दिव्यांश 30 जनवरी को संदिग्ध हालत में अपने स्कूल के वाटर टैंक में पड़ा मिला था। जांच में पता चला कि किसी बच्चे के लिए वाटर टैंक
तक पहुंचना आसान नही है। एसडीएम की रिपोर्ट में भी स्कूल की लापरवाही बताते हुए उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जाहिर की गयी। कुछ ऐसा ही शक दिव्यांश के घरवालों और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जताया।

सोमवार को दिव्यांश के घरवाले पुलिस कमिश्नर से भी मिले दिव्यांश के पिता रामहेत मीणा के मुताबिक उन्हें पुलिस कमिश्नर ने आश्‍वासन दिया है कि
मामले की जांच अभी बंद नहीं हुई है और जो भी सबूत आएंगे उनके मुताबिक कार्रवाई होगी। हांलाकि रामहेत अब भी यही चाहते हैं कि जांच सीबीआई या कोई स्वतंत्र एजेंसी करे।

दिल्ली पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूल जाकर मामले की जांच की। अब ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर दिव्यांश वाटर टैंक तक पहुंचा कैसे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, वसंत कुंज, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, दिव्यांश की मौत, Delhi, Vasant Kunj, Ryan International School, Divyansh, Post Mortem Report, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com