विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को दो दिन की पुलिस हिरासत

अदालत ने बंसल को तीन दिनों के लिए एसीबी की हिरासत में भेजे जाने के आवेदन को खारिज करते हुए कहा था कि चिकित्सकीय रूप से तंदुरूस्त नहीं हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को दो दिन की पुलिस हिरासत
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को दो दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार विनय बसंल को लोक निर्माण विभाग में घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय खनगवाल ने पुलिस को केजरीवाल के रिश्तेदार विनय बंसल से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

यह भी पढ़ें: CCTV परियोजना पर जनता को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल: LG

अदालत ने बंसल को तीन दिनों के लिए एसीबी की हिरासत में भेजे जाने के आवेदन को खारिज करते हुए कहा था कि चिकित्सकीय रूप से तंदुरूस्त नहीं हैं. पिछले वर्ष नौ मई को एसीबी ने तीन प्राथमिकियां दर्ज की थीं जिनमें से एक सुरेंद्र बंसल की कंपनी के खिलाफ भी था. प्राथमिकी में तीन कंपनियों के नाम का जिक्र है जिसमें एक रेणु कंस्ट्रक्शंस भी शामिल है. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com