विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2017

पकड़ा गया 'दयावान' चोर, अमीरों के घर करता था चोरी, गांव में कराता था गरीब लड़कियों की शादी

इस शख्स का असली नाम तो इरफान है लेकिन बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक गांव में उसे लोग उजाला बाबू पुकारते हैं और समझते थे कि इरफ़ान एक बहुत बड़ा कारोबारी है.

पकड़ा गया 'दयावान' चोर, अमीरों के घर करता था चोरी, गांव में कराता था गरीब लड़कियों की शादी
दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में आया चोर इरफान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक बार उसने एक गाने को सुनने की फरमाइश के लिए 10 हज़ार रुपये दे दिए
शहर आकर वो लैविश लाइफ जीता था और हर रोज़ लाखों रुपये उड़ाता था
वो हर वारदात अकेले करता था और वारदात के वक़्त हमेशा नंगे पैर रहता
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे दयावान चोर को गिरफ्तार किया है जो चोरी के पैसे से अपने गांव में गरीब लड़कियों की शादी कराता था और हेल्थ कैम्प लगवाता था. उसका अपराध करने का तरीका भी बंटी चोर जैसा है. पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स का असली नाम तो इरफान है लेकिन बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक गांव में उसे लोग उजाला बाबू पुकारते हैं और समझते थे कि इरफ़ान एक बहुत बड़ा कारोबारी है. लेकिन पुलिस का कहना है कि इरफान बेहद शातिर चोर है लेकिन शहरों में चोरी के पैसों से वो गांव में गरीब लड़कियों की शादी करवाता है और हेल्थ कैम्प भी लगवाता है. गांव में वो कुर्ता पजामा पहनता और शहर आकर वो मॉडर्न लुक में दिखता. गांव में मसीहा की छवि वाले इस इरफान को जब पुलिस पकड़ने गई तो गांव के लोगों को यकीन नहीं हुआ और वो पुलिस का विरोध करने लगे.

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक इरफान की एक दूसरी दुनिया भी थी. शहर आकर वो लैविश लाइफ जीता है, हर रोज़ लाखों रुपये उड़ाता है, उसके पास ऐसी कई महंगी कारें है और कई गर्लफ्रेंड. फिलहाल एक भोजपुरी अभिनेत्री से उसकी नज़दीकियां थीं. इरफान ने उसे बताया था कि उसका नाम आर्यन खन्ना है और वो खन्ना इंडस्ट्रीज़ का मालिक है. एक बार तो उसने एक गाने को सुनने की फरमाइश के लिए 10 हज़ार रुपये दे दिए. कई बार वो बार बालाओं के साथ गाना भी गाता था.

ये भी पढ़ें...
फेसबुक से पुलिस की गिरफ्त में आया चेन चोर, मुंबई पुलिस ने तमिलनाडु जाकर पकड़ा
एटीएम उखाड़ने के लिए चोरों ने क्या-क्या नहीं किया...देखें-Video
वाह रे चोर! मस्जिद में चोरी करने वाले ने कहा - यह मेरे और ऊपरवाले के बीच का मामला
13 साल का शातिर चोर! पकड़े जाने पर गूंगा-बहरा होने का बहाना कर बच निकलता था
महिला की बहादुरी देख कार चोर की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, पूरी घटना CCTV में कैद

उसकी सीसीटीवी में सेंधमारी करते हुए तस्वीरें कैद नहीं होती तो शायद वो पकड़ा नहीं जाता. वो हर वारदात अकेले करता था और वारदात के वक़्त हमेशा नंगे पैर रहता ताकि भागने में आसानी हो और कोई पैरों की आहट भी न सुन पाए. इरफान के मुताबिक उसे इस तरह से चोरी करने का आईडिया बंटी चोर पर बनी एक फ़िल्म से आया. हालांकि इरफ़ान अशिक्षित है.

पुलिस की गिरफ्त में आए कैसे कैसे चोर, देखें वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: