विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

केजरीवाल सरकार ने रमेश नेगी को बनाया कार्यवाहक मुख्य सचिव

केजरीवाल सरकार ने रमेश नेगी को बनाया कार्यवाहक मुख्य सचिव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रमेश नेगी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का कार्यवाहक मुख्यसचिव नियुक्त किया है। नेगी की नियुक्ति के.के. शर्मा की अनुपस्थिति में की गई है। शर्मा 25 जुलाई तक अवकाश पर हैं।

आम आदमी पार्टी के दूसरी बार सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रमेश नेगी को शीर्ष नौकरशाह के पद पर नियुक्त करना चाहते थे। लेकिन केन्द्र ने वरीयता का हवाला देते हुए उनका नाम खारिज कर दिया था। नेगी, 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे हैं।

दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल नजीब जंग की मंजूरी मिलने के बाद नेगी को कार्यभार सौंपा गया है। राजभवन के सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, रमेश नेगी, मुख्यसचिव, के.के. शर्मा, अरविंद केजरीवाल, Ramesh Negi, Acting Chief Secretary, Delhi