विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

प्रेस क्लब ने बिहार और झारखंड में मारे गए पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी

प्रेस क्लब ने बिहार और झारखंड में मारे गए पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली: बिहार और झारखंड में अलग-अलग वारदात में दो पत्रकारों की हत्या के विरोध में दिल्ली में पत्रकारों ने अपना विरोध जताया। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और वीमेन प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।

सभी ने एक स्वर में मांग की कि चाहे सीवान में राजदेव रंजन का मामला हो या फिर चतरा में अखिलेश सिंह का, दोनों ही मामलों में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े क़ानून की मांग भी की गई। मुश्किल माहौल में काम करने वाले पत्रकारों को न सिर्फ समुचित संरक्षण की जरूरत पर जोर दिया गया, बल्कि उनके साथ होने वाले किसी अपराध या हादसे की स्थिति में उनके परिवार वालों की देखरेख के लिए एक नीति तय करने की बात भी की गई।

मीडिया हाउस के मालिकों से भी अपील की गई कि वे अपने यहां काम करने वाले पत्रकारों के हित का ख्याल रखें और उनके साथ होने वाली किसी वारदात की स्थिति में उनके साथ खड़े रहें न कि उसका साथ छोड़ें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजदेव रंजन, सीवान में पत्रकार की हत्या, बिहार पत्रकार हत्या, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, Rajdev Ranjan, Siwan Journalist Murder, Bihar Journalist Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com