
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
नई दिल्ली:
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर माकपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 'हिंसा की राजनीति' वामपंथियों के स्वभाव में ही है. शाह के नेतृत्व में मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस से गोल मार्केट इलाके में माकपा मुख्यालय तक एक जुलूस निकाला गया. दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नथानम और पार्टी के लोकसभा सांसद इस जुलूस में शामिल थे. भाजपा के अभियान ‘जन रक्षा यात्रा’ की दिल्ली इकाई को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि डराने-धमकाने की कोई भी सीमा, वाम-शासित राज्य में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) को खिलने से रोक नहीं सकती. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ज्यादातर भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या उनके गृह जिले में हुई है.
यह भी पढ़ें : केरल में जिहादी आतंक का माहौल यहां की सरकार ने बनाया है : योगी आदित्यनाथ
शाह ने कहा, 'केरल में जब से वाम दल सत्ता में आया है, तब से अनेक भाजपा और संघ (आरएसएस) कर्मचारियों की हत्या हुई है. यह हत्याएं बेहद नृशंस तरीके से की गई हैं, शवों को टुकड़ों में काटा गया है. यह उन लोगों को धमकाने के लिए किया गया है जो भाजपा का समर्थन करते हैं, यह बताने के लिए कि उनके साथ भी ऐसा ही किया जाएगा. लेकिन वह हत्या का जितना गंदा खेल खेलेंगे, कमल उतना ही बेहतर खिलेगा.'
VIDEO : गुजरात में अमित शाह को झेलना पड़ा पाटीदारों का विरोध
अमित शाह ने केरल के कन्नूर जिले में 3 अक्टूबर से ‘जन रक्षा यात्रा’ की शुरुआत की जिसका समापन 17 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : केरल में जिहादी आतंक का माहौल यहां की सरकार ने बनाया है : योगी आदित्यनाथ
शाह ने कहा, 'केरल में जब से वाम दल सत्ता में आया है, तब से अनेक भाजपा और संघ (आरएसएस) कर्मचारियों की हत्या हुई है. यह हत्याएं बेहद नृशंस तरीके से की गई हैं, शवों को टुकड़ों में काटा गया है. यह उन लोगों को धमकाने के लिए किया गया है जो भाजपा का समर्थन करते हैं, यह बताने के लिए कि उनके साथ भी ऐसा ही किया जाएगा. लेकिन वह हत्या का जितना गंदा खेल खेलेंगे, कमल उतना ही बेहतर खिलेगा.'
VIDEO : गुजरात में अमित शाह को झेलना पड़ा पाटीदारों का विरोध
अमित शाह ने केरल के कन्नूर जिले में 3 अक्टूबर से ‘जन रक्षा यात्रा’ की शुरुआत की जिसका समापन 17 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा.