![दिल्ली में प्रोपर्टी के विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा दिल्ली में प्रोपर्टी के विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ril3k5t8_crime_625x300_14_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
दिल्ली के मटियाला गांव में 10 फरवरी 2025 की रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. 35 साल के धर्मेंद्र दलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि धर्मेंद्र का बड़ा भाई रविंद्र है. पुलिस के मुताबिक रविंद्र ने अपने दोस्तों सतेंद्र, जाहिद और अवनीश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. जाहिद ने हथियार की व्यवस्था की और सभी 8 फरवरी को दिल्ली आ गए. 10 फरवरी की रात मौका देखकर धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने कड़ी मेहनत और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए दो देशी कट्टे, चार कारतूस, एक खाली कारतूस और एक हुंडई एक्सेंट कार बरामद की गई.
पुलिस ने बताया कि रविंद्र और धर्मेंद्र के बीच संपत्ति और किराए की कमाई को लेकर विवाद चल रहा था. धर्मेंद्र को ज्यादा हिस्सा मिल रहा था, जिससे रविंद्र नाराज था. उसने कई बार समझौते की कोशिश की. लेकिन हर बार असफल रहा. द्वारका जिला स्पेशल स्टाफ की तेज कार्रवाई और 48 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस टीम ने तकनीकी और मैन्युअल तरीकों से सटीक जांच करते हुए अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :-
दुनिया की जेलों में बंद हैं 10 हजार से अधिक भारतीय नागिरक, जानें पाकिस्तान में कितने हैं कैद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं