अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक हॉस्टल की 10वीं मंजिल से कूदकर 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान विपिन साहू के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि साहू को ट्रॉमा सेंटर लाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि साहू एम्स के 18 नंबर हॉस्टल की 10वीं मंजिल से कूद गया था. छात्रावास की प्रविष्टि पुस्तिका से पता चला कि सोमवार को साहू दो बार छात्रावास आया था. पुलिस ने कहा कि साहू पहली बार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर और दूसरी बार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हॉस्टल आया था.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जहां से साहू ने छलांग लगाई उस स्थान से कुछ दवाइयां भी मिली हैं. जांच में पता चला है कि साहू कोई डॉक्टर नहीं था बल्कि पास में स्थित एक दवा की दुकान में काम करता था. मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपने मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है जिसके कारण उसने (साहू) आत्महत्या करने का कदम उठाया. पुलिस ने साहू के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं