विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

दिल्‍ली में नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर 1000 से ज्यादा लोगों का कटा चालान

दिल्‍ली में नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर 1000 से ज्यादा लोगों का कटा चालान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: पिछले तीन दिनों में राजधानी दिल्‍ली में शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाने वाले 1000 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया।

दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिल्ली यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पिछले तीन दिनों में शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले 1004 ड्राइवरों का चालान किया गया और 432 वाहनों को जब्त किया गया।’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पिछले साल (2015) दिल्ली में सड़क हादसों में 1622 लोगों की जान गयी। दिल्ली पुलिस कई शैक्षिक अभियान और सड़क इस्तेमाल करने वालों में अनुशासन का भाव जगाने के लिए विशेष मुहिम चला रही है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजधानी दिल्‍ली, शराब पीकर गाड़ी चलाना, दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस, चालान, Delhi, Drunken Driving, Delhi Traffic Police, Challan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com