विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

ऑड ईवन फार्मूला : पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्‍सी ने खींची वॉलंटियर्स के लिए लक्ष्‍मणरेखा

ऑड ईवन फार्मूला : पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्‍सी ने खींची वॉलंटियर्स के लिए लक्ष्‍मणरेखा
दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली सरकार सड़कों पर अपने वॉलंटियर्स की फौज उतारकर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू कराने की तैयारी में है। मकसद ट्रैफ़िक पुलिस की मदद करना है। लेकिन दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने इस मदद की लक्ष्मणरेखा खींचते हुए कहा है कि सड़कों पर वॉलंटियर्स की मनमानी महंगी पड़ेगी।

कमिश्‍नर बीएस बस्सी ने साफ़ शब्दों में कहा है कि बिना पुलिस की इजाज़त और दिशानिर्देश के अगर कोई वॉलंटियर किसी गाड़ी को रोकता है या किसी को परेशान करता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। दरअसल कमिश्नर का ये जबाब उन अटकलों को लेकर था जिसमें कहा जा रहा है कि 'आप' वॉलंटियर्स कॉलोनियों में खड़े होकर कारों को निकलने से रोकेंगे।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी संगठन या पार्टी के कार्यकर्ता या वॉलंटियर्स इस अभियान से जुड़ सकते हैं लेकिन उनको कानून के दायरे में रहकर ही काम करना होगा।

हालांकि दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि जो वांलिटियर्स तैनात होगें वो आम आदमी पार्टी के नहीं है बल्कि दिल्ली सरकार के हैं, जो न तो किसी का चालान करेंगे और न ही किसी को परेशान करेंगे, वो लोगों को जागरूक करेंगे। हांलाकि दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार की ओर से ऑड ईवन फार्मूले को लागू कराने का अब तक नोटिफिकेशन भी नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड ईवन फॉर्मूला, वॉलंटियर्स, आम आदमी पार्टी, आप, दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर, बीएस बस्‍सी, Odd Even Car Formula, Volunteers, Aam Aadmi Party, AAP, Delhi Police Commissioner, BS Bassi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com