
जैसा कहा जाए वैसा करें कार्यकर्ता
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण रोकने के लिए एक जनवरी से निजी कारों के परिचालन पर सम-विषम योजना लागू होने के मद्देनजर रविवार को AAP कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह के अतिरिक्त सतर्कता के खिलाफ आगाह किया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि उन्हें 'सहयोग' करना चाहिए और 'जैसा कहा जाए वैसा करें।'
बीएस बस्सी ने ट्विटर पर कहा, 'दिल्ली पुलिस, सरकार की सम-विषम योजना लागू करेगी। कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस का सहयोग करें और जैसा कहा जाए वैसा करें। कानून का शासन और जरूरत से ज्यादा सतकर्ता बरतना परस्पर विरोधी है।'
पुलिस प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करने को कहा है, जिसके बाद उन्हें अवगत कराया जाएगा और कार्ययोजना के मुताबिक तैनात किया जाएगा।
बीएस बस्सी ने ट्विटर पर कहा, 'दिल्ली पुलिस, सरकार की सम-विषम योजना लागू करेगी। कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस का सहयोग करें और जैसा कहा जाए वैसा करें। कानून का शासन और जरूरत से ज्यादा सतकर्ता बरतना परस्पर विरोधी है।'
DP to enforce odd even REQUESTING GOVT: Volunteers to assist DP & to act as told. ALL NOTE: Rule of Law & Vigilantism are incompatible.
— BS Bassi (@BhimBassi) December 27, 2015
Once volunteers report to DP, they shall be briefed and deployed as per an action plan. No undue harassment of road users is the objective.
— BS Bassi (@BhimBassi) December 27, 2015
पुलिस प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करने को कहा है, जिसके बाद उन्हें अवगत कराया जाएगा और कार्ययोजना के मुताबिक तैनात किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, प्रदूषण, सम-विषम योजना, बीएस बस्सी, AAP, Odd-Even Car Scheme, Police Chief Bassi, Delhi Police, Pollution