विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

सम-विषम योजना : बस्सी ने अतिरिक्त सतर्कता के लिए किया आगाह, बोले- 'सहयोग करें कार्यकर्ता'

सम-विषम योजना : बस्सी ने अतिरिक्त सतर्कता के लिए किया आगाह, बोले- 'सहयोग करें कार्यकर्ता'
जैसा कहा जाए वैसा करें कार्यकर्ता
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण रोकने के लिए एक जनवरी से निजी कारों के परिचालन पर सम-विषम योजना लागू होने के मद्देनजर रविवार को AAP कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह के अतिरिक्त सतर्कता के खिलाफ आगाह किया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि उन्हें 'सहयोग' करना चाहिए और 'जैसा कहा जाए वैसा करें।'

बीएस बस्सी ने ट्विटर पर कहा, 'दिल्ली पुलिस, सरकार की सम-विषम योजना लागू करेगी। कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस का सहयोग करें और जैसा कहा जाए वैसा करें। कानून का शासन और जरूरत से ज्यादा सतकर्ता बरतना परस्पर विरोधी है।'
पुलिस प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करने को कहा है, जिसके बाद उन्हें अवगत कराया जाएगा और कार्ययोजना के मुताबिक तैनात किया जाएगा।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, प्रदूषण, सम-विषम योजना, बीएस बस्सी, AAP, Odd-Even Car Scheme, Police Chief Bassi, Delhi Police, Pollution