
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीसीआर में पूरा स्टाफ महिला पुलिस कर्मियों का होगा
15 कर्मियों की शुक्रवार से पांच वैनों में तैनाती
वैन में महिला ड्राइवर, एक गनमैन और पीसीआर इंचार्ज होगी
फिलहाल दिल्ली में 100 नंबर पर कॉल करने पर जो पीसीआर वैन आती है उसमें हमेशा पुरुष पुलिसकर्मी होते हैं. इनमें से कई तो मदद मांग रही महिला से ठीक से बात भी नहीं कर पाते, उनकी परेशानी नहीं समझ पाते. या यूं कहें कि अक्सर पुरुष पुलिस कर्मियों से मौके पर मदद मांग रही महिलाएं कई बातें बताने में झिझकती हैं.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर महिला पीसीआर वैन की शुरुआत कर रहे हैं. यानी पीसीआर में पूरा स्टाफ महिला पुलिस कर्मियों का होगा. यह महिला पुलिस कर्मी न सिर्फ अपराधियों के दांत खट्टे करेंगी बल्कि मुश्किल में घिरी महिलाओं को तुरंत मदद भी देंगी.
पुलिस के मुताबिक उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के पीसीआर ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहीं 160 महिला पुलिस कर्मियों में से फिलहाल 15 कर्मियों की तैनाती शुक्रवार से हो जाएगी.यह सभी पुलिस कर्मी 3-3 के ग्रुप में 5 पीसीआर वैन में तैनात रहेंगी. एक पीसीआर वैन में एक महिला ड्राइवर, एक गनमैन और एक पीसीआर इंचार्ज होगी.
फिलहाल इस तरह के 5 पीसीआर वैन लुटियन जोन, यानी नई दिल्ली के इलाके में तैनात रहेंगी. इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी और इनकी तैनाती दूसरे इलाकों में भी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं