विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

NGT का एनडीएमसी को आदेश, पहले पुराना डीजल ट्रक हटाए, फिर नया खरीदें

NGT का एनडीएमसी को आदेश, पहले पुराना डीजल ट्रक हटाए, फिर नया खरीदें
नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को नए ट्रक खरीदने की योजना बनाने से पहले पुराने डीजल ट्रकों को चरणबद्ध तरीके से हटाना होगा।

एनडीएमसी द्वारा नए डीजल ट्रकों की खरीद की मंजूरी के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश स्वतंतर कुमार के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा, "पहले नौ डीजल ट्रकों को चरणबद्ध तरीके से हटाइए, उसके बाद नया खरीदिए।"

एनडीएमसी ने 1.32 करोड़ रुपये कीमत के 10 नए ट्रक की खरीद के लिए अधिकरण की मंजूरी मांगी थी। उसने जोर दिया था कि पुराने ट्रकों से कूड़ों को इकट्ठा करने व उन्हें ढोने में परेशानी आ रही है।

एनजीटी ने बीते साल दिसंबर मे राष्ट्रीय राजधानी में नए भारी डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर पाबंदी लगा दी थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय हरित अधिकरण, एनजीटी, एनडीएमसी, डीजल ट्रक, National Green Tribunal, NGT, NDMC, Diesel Trucks