नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रतिनिधियों वाली जांच टीम को भारत आने की अनुमति देकर 'पाकिस्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है...'
पाकिस्तान से जांच टीम के भारत आने का मुद्दे को लेकर सोमवार को दिल्ली विधानसभा में भी केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की गई, क्योंकि 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 67 सदस्य अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के ही हैं। आम आदमी पार्टी के कुछ सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर भी लहराए, जिन पर लिखा था, "आईएसआई, वापस जाओ..." (Go back, ISI)
पांच-सदस्यीय पाकिस्तानी जांच टीम मंगलवार को पटानकोट जाएगी। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर कह चुके हैं कि जनवरी में आतंकवादी हमला झेलने वाले पठानकोट एयरफोर्स बेस में पाकिस्तानी जांच टीम को कहां तक जाने दिया जाएगा, यह फैसला देश की सर्वोच्च आतंकवादी-विरोधी संस्था नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) करेगी।
ISI को बुलाकर मोदी सरकार ने पाक के आगे घुटने टेके। मोदी सरकार ने शहीदों की शहादत की सौदेबाज़ी की है।भारत के लोग ये क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 28, 2016
पाकिस्तान से जांच टीम के भारत आने का मुद्दे को लेकर सोमवार को दिल्ली विधानसभा में भी केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की गई, क्योंकि 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 67 सदस्य अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के ही हैं। आम आदमी पार्टी के कुछ सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर भी लहराए, जिन पर लिखा था, "आईएसआई, वापस जाओ..." (Go back, ISI)
पांच-सदस्यीय पाकिस्तानी जांच टीम मंगलवार को पटानकोट जाएगी। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर कह चुके हैं कि जनवरी में आतंकवादी हमला झेलने वाले पठानकोट एयरफोर्स बेस में पाकिस्तानी जांच टीम को कहां तक जाने दिया जाएगा, यह फैसला देश की सर्वोच्च आतंकवादी-विरोधी संस्था नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी सरकार, पठानकोट एयरफोर्स बेस, पठानकोट आतंकी हमला, पाकिस्तानी जांच टीम, Arvind Kejriwal, PM Narendra Modi, Narendra Modi Government, Pathankot Air Force Base, Pathankot Terror Attack, Pakistan JIT