पुलिस हिरासत में मुनीर।
नई दिल्ली:
एनआईए अफसर तंज़ील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या का आरोपी मुनीर फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद दावा किया है कि मुनीर ने दिल्ली में 6 बड़ी वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है।
पिस्तौल लूटने के लिए पुलिस कर्मियों की हत्या
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक मुनीर की गिरफ्तारी से दिल्ली में 2014 में कमला नगर मे हुई कैश वैन से 1.5 करोड़ की लूट और एटीएम के गार्ड का मर्डर, 2015 में जाफराबाद मे दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल धर्मपाल का मर्डर, 2015 मे सरिता विहार मे दो लोगों को गोली मारकर उनकी बाइक की लूट समेत 6 केसों का खुलासा हुआ है। सरिता विहार से लूटी गई बाइक आरोपियों ने तंजील अहमद के मर्डर के वक्त इस्तेमाल की थी। आरोपी अभी तक चार पुलिस वालों की हत्या कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि वे पुलिस वालों की पिस्टल लूटने के लिए ही उनकी हत्या करते थे।
पता नहीं कुल कितनी हत्याएं कीं!
खुलासों में पुलिस ने हैरान करने वाली बात बताई कि उसको खुद नहीं पता कि मुनीर और आशुतोष ने कितनी हत्याएं की हैं। अभी तक की जांच में दस हत्याओं का ही पता चल पाया है। दिल्ली पुलिस का कहना है लूट की रकम से से दोनों प्रापर्टी खरीदते थे। दिल्ली में लूटे गए पैसों से भी मुनीर ने बिजनौर में सम्पति ली। फिलहाल दिल्ली पुलिस अभी इनसे जुड़े कई और मामलों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इनसे कई और खुलासे होना बाकी है।
पिस्तौल लूटने के लिए पुलिस कर्मियों की हत्या
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक मुनीर की गिरफ्तारी से दिल्ली में 2014 में कमला नगर मे हुई कैश वैन से 1.5 करोड़ की लूट और एटीएम के गार्ड का मर्डर, 2015 में जाफराबाद मे दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल धर्मपाल का मर्डर, 2015 मे सरिता विहार मे दो लोगों को गोली मारकर उनकी बाइक की लूट समेत 6 केसों का खुलासा हुआ है। सरिता विहार से लूटी गई बाइक आरोपियों ने तंजील अहमद के मर्डर के वक्त इस्तेमाल की थी। आरोपी अभी तक चार पुलिस वालों की हत्या कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि वे पुलिस वालों की पिस्टल लूटने के लिए ही उनकी हत्या करते थे।
पता नहीं कुल कितनी हत्याएं कीं!
खुलासों में पुलिस ने हैरान करने वाली बात बताई कि उसको खुद नहीं पता कि मुनीर और आशुतोष ने कितनी हत्याएं की हैं। अभी तक की जांच में दस हत्याओं का ही पता चल पाया है। दिल्ली पुलिस का कहना है लूट की रकम से से दोनों प्रापर्टी खरीदते थे। दिल्ली में लूटे गए पैसों से भी मुनीर ने बिजनौर में सम्पति ली। फिलहाल दिल्ली पुलिस अभी इनसे जुड़े कई और मामलों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इनसे कई और खुलासे होना बाकी है।