विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

मलेरिया से दो मौतों के बाद फीवर सर्वे में जुट गया है दिल्ली का नगर निगम

मलेरिया से दो मौतों के बाद फीवर सर्वे में जुट गया है दिल्ली का नगर निगम
नई दिल्ली: पिछले पांच साल मे पहली बार इसी सीजन में मलेरिया से हुई दो मौतों के बाद नगर निगम दिल्ली के चंद्र विहार में फीवर सर्वे में जुटा है. ब्लड सैम्पल लिए जा रहे हैं, लेकिन शाहदरा में जुलाई के महीने में मलेरिया से हुई पहली मौत के बाद यह एक्शन वहां नहीं दिखा था.

दिल्ली के चंद्र विहार में 4 अगस्त को प्रवीण शर्मा की मलेरिया से हुई मौत के बाद अब निगम वहां सर्वे करा रहा है. जैसे ही किसी को बुखार की जानकारी मिलती है, उसका ब्लड सैम्पल लिया जा रहा है. तसदीक की जा रही है कि कहीं मरीज को मलेरिया तो नहीं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के असिस्टेंट मलेरिया इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि जब भी मलेरिया से किसी की मौत होती है, हम बुखार पीड़ित का सैम्पल लेकर क्लीनिक भेजते हैं कि कहीं उन्हें मलेरिया तो नहीं.

इतना ही नहीं, मौत की ख़बर के बाद इलाके में फॉगिंग भी शुरू हो गई है और स्प्रे भी होने लगा है. सब रजिस्टर में एंट्री के साथ और डॉक्टरों की मौजूदगी में. लेकिन निगम के रवैये से लोग नाराज दिखे. चंद्र विहार में सब्जी की दुकान करने वाली मीना बताती हैं, मौत के बाद यह सिलसिला शुरू हुआ है. नहीं तो कहां आते हैं ये लोग. उधर, 55 साल के सुरेंदर यह कहते हुए हंस पड़ते हैं कि कभी-कभार निगम के लोग इस इलाके में काम करते दिख जाएं, तो हम खुद को खुशनसीब समझते हैं. आज हम खुशनसीब हैं.

लेकिन शाहदरा के वेस्ट ज्योतिनगर एन्क्लेव में 13 जुलाई को मलेरिया से दम तोड़ने वाले 62 साल के चरण सिंह के इलाके में निगम ने बुखार पीड़ितों का कोई सर्वे नहीं करवाया. बस खानापूरी के लिए इलाके में फॉगिंग हुई और सिर्फ इनके घर में दवा का छिड़काव. शायद यह बेरुखी इसलिए भी कि मीडिया में इनकी खबर आई ही नहीं. चरण सिंह का बेटा नरेंदर बताता है कि यहां इलाके में फॉगिंग हुई. मेरे घर में स्प्रे किया गया. आसपड़ोस में कहीं भी मलेरिया फीवर का न सर्वे हुआ, न ब्लड सैम्पल लिए गए.

इस सीजन में दो महीने के भीतर मलेरिया से दो मौतों के पहले बीते पांच साल में दिल्ली में और कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई. तो सवाल उठना लाजिमी है कि कहीं मलेरिया फिर से राजधानी में पांव तो नहीं पसार रहा...?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com