विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

दिल्ली के वसंत कुंज में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में बाइक सवार फिसला, टैंकर ने कुचल डाला

दिल्ली के वसंत कुंज में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में बाइक सवार फिसला, टैंकर ने कुचल डाला
यह हादसा वसंत कुंज में स्क्वायर मॉल के नजदीक हुआ
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शनिवार को एक मोटरसाइकिल सवार बारिश के पानी से भरे गड्ढे में फिसल गया, तभी एक टैंकर ने उसे कुचल डाला.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रवीण मोटरसाइकिल से जा रहा था और वसंत कुंज में स्क्वायर मॉल के नजदीक शनिवार शाम करीब 7:30 बजे एक बड़े गड्ढे में उसकी मोटरसाइकिल गिर गई. प्रवीण वहां से गुजर रहे एक टैंकर के नीचे आ गया.

राहगीरों ने उसे पास के एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया. पीड़ित पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में मोहन गार्डेन का रहने वाला था. टैंकर को बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि टैंकर का ड्राइवर फरार है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सड़क हादसा, वसंत कुंज, बाइक सवार, टैंकर, Delhi Road Accident, Vasant Kunj, Bike, Tanker