
बृजपाल तेवतिया की क्षतिग्रस्त कार.
नई दिल्ली:
आशंका है कि ब्रजपाल तेवतिया पर हमले की वजह मेहरौली गांव की जमीन हो सकती है. इस जमीन को लेकर पहले कई हत्याएं हो चुकी हैं.
गाजियाबाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक ब्रजपाल तेवतिया के हमले के मामले में दो मुख्य संदिग्ध हैं राकेश हसनपुरिया की बीवी और मनोज. ब्रजपाल तेवतिया और मनोज दोनों मेहरौली गांव के रहने वाले हैं. मनोज का परिवार फरार है. उसकी मोबाइल की लोकेशन राजस्थान आ रही है. 
हत्या के पीछे सौ एकड़ जमीन का मामला भी हो सकता है. इस जमीन के मालिक ने मनोज के पिता को यह वसीयत में दी थी. इसके बाद लगातार इसी जमीन के चलते कई हत्याएं हुई हैं. ब्रजपाल तेवतिया के नजदीकी एक व्यक्ति से मनोज का विवाद चल रहा था.
इस वाहन से आए थे हमलावर.
राकेश हसनपुरिया का इनकाउंटर करीब तेरह साल पहले हुआ था. उसकी बीवी पुलिस में है, इसलिए इसकी संभावना कम है कि उसने यह हमला करवाया होगा. बीते बारह घंटे से राकेश हसनपुरिया की बीवी से बातचीत में भी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है. इसी के चलते पुलिस अब मेहरौली गांव के कई लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस इलाके की दूसरे गैंग मसलन सुंदर भाटी, दुजाना और रामपाल त्यागी जैसी गैंगों के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
गाजियाबाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक ब्रजपाल तेवतिया के हमले के मामले में दो मुख्य संदिग्ध हैं राकेश हसनपुरिया की बीवी और मनोज. ब्रजपाल तेवतिया और मनोज दोनों मेहरौली गांव के रहने वाले हैं. मनोज का परिवार फरार है. उसकी मोबाइल की लोकेशन राजस्थान आ रही है.

हत्या के पीछे सौ एकड़ जमीन का मामला भी हो सकता है. इस जमीन के मालिक ने मनोज के पिता को यह वसीयत में दी थी. इसके बाद लगातार इसी जमीन के चलते कई हत्याएं हुई हैं. ब्रजपाल तेवतिया के नजदीकी एक व्यक्ति से मनोज का विवाद चल रहा था.

राकेश हसनपुरिया का इनकाउंटर करीब तेरह साल पहले हुआ था. उसकी बीवी पुलिस में है, इसलिए इसकी संभावना कम है कि उसने यह हमला करवाया होगा. बीते बारह घंटे से राकेश हसनपुरिया की बीवी से बातचीत में भी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है. इसी के चलते पुलिस अब मेहरौली गांव के कई लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस इलाके की दूसरे गैंग मसलन सुंदर भाटी, दुजाना और रामपाल त्यागी जैसी गैंगों के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रजपाल तेवतिया, हमला, मेहरौली गांव, जमीन का विवाद, Brajpal Tewatia, Attack, Mehrauli Village, Land Dispute