
- दिल्ली के पीएस सनलाइट कॉलोनी में 2 अगस्त को विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पुलिस को मिली थी.
- मृतका साधना का शव सिद्धार्थ बस्ती के आईजी कैंप में कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया था.
- जांच में पता चला कि घटना के समय कमरे में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था और आत्महत्या का मामला है.
दिल्ली के पीएस सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में 2 अगस्त 2025 को एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आईजी कैंप, सिद्धार्थ बस्ती में 20 साल की साधना का शव फंदे से लटका मिला. शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना के वक्त कमरे में कोई और मौजूद नहीं था. मृतका की शादी योगेश से डेढ़ साल पहले हुई थी.
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम टीम मौके पर पहुंची, साथ ही मृतका की मां और सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) को सूचित किया गया. आत्महत्या शादी के डेढ़ साल के भीतर हुई है. SDM डिफेंस कॉलोनी ने मृतका की मां और भाई के बयान दर्ज किए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से संबंधित एक वायरल वीडियो भी पुलिस के संज्ञान में आया है. मामले में SDM की रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं