विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

मंगोलपुरी : मछली मार्केट में छापेमारी के दौरान मिली जहरीली मछलियां, 25 टन मांगुर को किया गया दफन

मंगोलपुरी : मछली मार्केट में छापेमारी के दौरान मिली जहरीली मछलियां, 25 टन मांगुर को किया गया दफन
गैरकानूनी तरीके से चल रही मछली मार्केट में की गई छापेमारी.
नई दिल्ली: बाहरी जिला थाना मंगोलपुरी क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से चल रही मछली मार्केट में छापेमारी की गई है. इस मार्केट में जहरीली मछलियों का खुलेआम व्यापार चल रहा था. प्रशासनिक अधिकारियों ने मछली मार्केट पर छापेमारी कर जहरीली मछलियों से भरी 4 गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और मछली सप्लायरों को भी हिरासत में लिया गया है. इन जहरीली मछलियों को नष्ट करने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया और बेगमपुर थाने के पास दफनाया गया.

दरअसल, मांगुर मछली पर बैन लगा हुआ है और थाना मंगोलपूरी क्षेत्र के संजय गांधी पुलिस चौकी इलाके में सुल्तानपुरी नाले के पास गैरकानूनी बनी मछली मार्केट में जहरीली मछली लाकर बेचीं जा रही थी. दिल्ली में इनका पालन हो रहा था. शिकायतकर्ता अनिल कुमार चौधरी से जानकारी मिलने पर इसकी जांच के लिए डीएम उदय कुमार से एक कमेटी का गठन किया और एसडीएम संतोष कुमार को कार्यवाही के आदेश दिए जिसके बाद एसडीएम संतोष कुमार रोहिणी और तेहसीलदार अमित कुमार ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए छापेमारी के लिए टीम तैयार कर छापेमारी कर करीब 25 टन जहरीली मछलियां जब्त की.

इसके बाद ये मछलियां जहां पालन की जा रही थीं, एसडीएम का काफिला वहां पहुंचा और एसडीएम संतोष कुमार ने कंझावला एसडीएम अरुण गुप्ता को उनकी डिवीजन में मछली पालन की जानकारी दी. फिर दोनों एसडीएम ने साझा कार्यवाही करते हुए चांदपुर माजरा के 4 अवैध तालाबों पर छापेमारी कर तालाबों को अपने कब्जे में लिया और पानी सुखाने की कार्यवाही शुरू की.

इसके साथ ही तालाब मालिकों को हिरासत में लेकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं. सभी हिरासत में लिए हुए लोगों को पुलिस ने सुपुर्द किया है. थाना मंगोलपूरी व कंझावला में केस दर्ज किया जा रहा है. एसडीएम ने कहा पानी सूखते ही इन तालाबों में पल रही मछलियों को भी दफनाया जाएगा. सभी तालाबों पर पुलिस व महकमे के लोगों को तैनात किया गया है, ताकि कोई इन मछलियों से छेडछाड़ न कर सके. एसडीएम ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी हो रहे इस तरह की मछलियों के पालन व बिक्री को नहीं होने दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंगोलपुरी, मछली मार्केट, छापेमारी, जहरीली मछलियां, दिल्ली, Mangolpuri, Fish Market, Raid, Poisonous Fish, Delhi