विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

दिल्ली : वोट डालकर आ रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, दोस्त गिरफ्तार

दिल्ली : वोट डालकर आ रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, दोस्त गिरफ्तार
राशिद की हत्या के लिए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली: उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में नगर निगम चुनाव का वोट डालकर वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक राशिद खान को चार गोली मारी गईं थीं. पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि राशिद खान रविवार को हुए दिल्ली नगर निगम के चुनावों में वोट डालकर अपने घर वापस जा रहा था. तभी एक आदमी ने उसके नजदीक जाकर उस पर गोलियां चला दीं. राशिद को चार गोली लगीं जिनमें से दो उसके सिर में लगीं. राशिद को तुरंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे लड़की का मामला हो सकता है. इस मामले के संबंध में खान के दोस्त बिलाल को गिरफ्तार किया गया है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: