विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

केजरीवाल सरकार की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए नजीब जंग, शीला दीक्षित और विजेंद्र गुप्‍ता

केजरीवाल सरकार की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए नजीब जंग, शीला दीक्षित और विजेंद्र गुप्‍ता
आम आदमी इफ्तार पार्टी में शिरकत करते सीएम अरविंद केजरीवाल
नई दिल्‍ली: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता शामिल नहीं हुए।

इस बार आयोजन में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों में केवल उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शामिल थे। अंसारी मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग दस मिनट तक रुके। पिछले वर्ष जंग और दीक्षित के अलावा तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रतिनिधियों और कई राजनयिकों ने हिस्सा लिया था।

पिछले वर्ष की इफ्तार पार्टी में केजरीवाल, जंग और दीक्षित की एकसाथ ली गयी तस्वीर पर लोगों का खूब ध्यान गया था। जंग और गुप्ता की गैर-मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हो सकता है कि निजी कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल ना हो सके हों। इंदिरा गांधी स्टेडियम में खुले मैदान में आयोजित पार्टी में संजय सिंह, कुमार विश्वास के अलावा सभी मंत्रियों, विधायकों समेत अन्य पार्टी नेताओं और बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, इफ्तार पार्टी, नजीब जंग, शीला दीक्षित, विजेंद्र गुप्‍ता, Arvind Kejriwal, Iftar Party, Najeeb Jung, Sheila Dikshit, Vijender Gupta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com