विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

केजरीवाल को सूत्रों से मिली खबर : काल्पनिक विज्ञापन घोटाले को लेकर एलजी दर्ज कराएंगे एफआईआर

केजरीवाल को सूत्रों से मिली खबर : काल्पनिक विज्ञापन घोटाले को लेकर एलजी दर्ज कराएंगे एफआईआर
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि उपराज्यपाल नजीब जंग किसी ‘काल्पनिक’ विज्ञापन घोटाले को लेकर उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सूत्रों के मुताबिक कुछ काल्पनिक विज्ञापन घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया के खिलाफ एसीबी के पास एलजी प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।’’ दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान अपने बयान में सिसोदिया ने इसी तरह की एक संभावना का जिक्र किया है। उन्होंने आप सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों की कैग से ऑडिट कराए जाने का भी स्वागत किया।

 
सिलसिलेवार ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि एसीबी परिवहन मंत्री गोपाल राय को भी बुलाएगा और समन जारी किए जाने से पहले संबद्ध प्राधिकार के समक्ष उनसे उपस्थित होने को कहा जाएगा।
 

Sources- ACB will summon GopalRai. GopalRaiji, plvisit ACB urselfon Mon rather than wait ACB summons(1/2)

— ArvindKejriwal(@ArvindKejriwal) June 10, 2016 उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सूत्रों के मुताबिक, एसीबी गोपाल राय को तलब करेगा। गोपाल राय जी एसीबी के समन का इंतजार करने के बजाय सोमवार को कृपया कर खुद ही चले जाएं। एलजी - मोदी जी, हम मजबूत लोग हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं। हम आपकी कायराना धमकियों से भयभीत नहीं हैं।’’

LG/Modiji, हमसचाईपरचलनेवालेफ़ौलादीलोगहैं। आपकीACB/CBI कीगीदड़भभकीयोंसेनहींडरते(2/2)

— ArvindKejriwal(@ArvindKejriwal) June 10, 2016

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित संतनगर में एक उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस बहाल करने में कथित अनियमितता की जांच करने के लिए गुरुवार को नौ सदस्यीय एक जांच समिति गठित की थी। इस सिलसिले में जंग के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
केजरीवाल को सूत्रों से मिली खबर : काल्पनिक विज्ञापन घोटाले को लेकर एलजी दर्ज कराएंगे एफआईआर
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com