विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

दिल्ली : कन्हैया ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की, सुनवाई कल

दिल्ली : कन्हैया ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की, सुनवाई कल
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देशद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान ने पटियाला हाउस कोर्ट में नियमित जमानत अर्जी दाखिल की है. शनिवार को इस मामले की सुनवाई हो सकती है.

कन्हैया ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उसकी छह माह की अंतरिम जमानत की अवधि एक सितंबर को खत्म होने वाली है इसलिए स्थाई जमानत दी जाए. हालांकि अदालत ने मामले को विस्तार से सुने बिना ही कहा कि वकील नियमित जमानत के लिए सेशन कोर्ट के समक्ष आवेदन कर सकते हैं.
   
कन्हैया को 12 फरवरी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी दरअसल परिसर में आठ फरवरी को आयोजित हुए उस समारोह के सिलसिले में हुई थी, जिसमें कथित तौर पर देश-विरोधी नारे लगाए गए थे. कन्हैया की अंतरिम जमानत के लिए शर्तें तय करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि वह निचली अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, जमानत अर्जी, पटियाला हाउस कोर्ट, दिल्ली, देशद्रोह का आरोप, Kanhaiya Kumar, Bail Application, Patiala Court, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com