विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

दिल्ली : जेएनयू से पीएचडी कर रहा मुकुल जैन यूनिवर्सिटी आने के बाद से लापता, पुलिस तलाश में जुटी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को वह अपने घर से निकला और JNU आया. यहां एक लैब में जाने के बाद से वह अचानक गायब हो गया बताया जा रहा है. मुकुल जैन ग़ाज़ियाबाद रहता है.

दिल्ली : जेएनयू से पीएचडी कर रहा मुकुल जैन यूनिवर्सिटी आने के बाद से लापता, पुलिस तलाश में जुटी
दिल्ली : जेएनयू से एक और छात्र मुकुल जैन यूनिवर्सिटी आने के बाद से लापता
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
JNU का छात्र मुकुल जैन लापता
पुलिस जांच में जुटी
यूनिवर्सिटी की लैब में गया उसके बाद से लापता
नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से एक और छात्र लापता हो गया है. इस छात्र का नाम मुकुल जैन है और वह स्कूल ऑफ लाइफ साइंस से पीएचडी कर रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को वह अपने घर से निकला और JNU आया. यहां एक लैब में जाने के बाद से वह अचानक गायब हो गया बताया जा रहा है. मुकुल जैन ग़ाज़ियाबाद रहता है.

अब तक की जांच में सामने आया है कि मुकुल जैन का एक लड़की से अफेयर था लेकिन बाद में उस लड़की को पता चला कि मुकुल जैन की दोस्ती किसी और लड़की से भी है जिसके बाद लड़की ने इससे बात करना बन्द कर दिया. इसने लड़की को समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद मुकल अपना मोबाइल और सामान छोड़कर परसों दिन में 12 बजे कैप्मस से कहीं निकल गया. वह जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहा है.

VIDEO- नजीब अहमद के रूममेट काजिम का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट


ये सारी बातें जांच के दौरान जेएनयू के स्टूडेंटस ने पुलिस को बताईं हैं क्योंकि लड़का मेजर है इसलिए गुमशुदगी की शिकायत ले ली गई है और कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि वह मुकुल जैन की तलाश कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: