विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

जेएनयू विवाद : यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई से खफा शिक्षक आज हड़ताल पर

जेएनयू विवाद : यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई से खफा शिक्षक आज हड़ताल पर
जेएनयू में छात्रों का प्रदर्शन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू में विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को जेएनयू शिक्षक संघ ने मंगलवार को एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। संघ ने यह तय किया है कि छात्रों के समर्थन में शिक्षक अध्यापन कार्य नहीं करेंगे।

600 में 550 रजिस्टर्ड मेंबर हैं। अध्यक्ष अजय पटनायक ने एनडीटीवी से कहा कि मौजूदा परिस्थिति में जो हालात हैं उसमें जेएनयू समुदाय का हर सदस्य पुलिस की कार्रवाई से चिंतित है और पुलिस की कार्रवाई (जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी) के चलते यहां भय का माहौल है। कभी भी पुलिस किसी के भी खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इसलिए यह तय किया गया है कि जेएनयू के वीसी डॉ जगदीश कुमार को हालात को काबू में करने के लिए छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

सवाल ये भी उठता है कि क्या यह समिति छात्रों और शिक्षकों को स्वीकार्य है। अजय पटनायक ने कहा कि यह जरूरी है कि जांच समिति में प्रतिनिधित्व का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। ये महत्वपूर्ण है कि सोमवार को 8000 छात्र कक्षा से दूर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com