विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

आईआरएस अधिकारी ने सीबीआई के शिकंजे से बचने के लिए बनाया अपना मृत्यु प्रमाणपत्र

आईआरएस अधिकारी ने सीबीआई के शिकंजे से बचने के लिए बनाया अपना मृत्यु प्रमाणपत्र
नई दिल्ली: आमदनी के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले का सामना कर रहे एक आईआरएस अधिकारी ने सीबीआई के शिकंजे से बचने के लिए कथित तौर पर अपना फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार किया।

एजेंसी ने अधिकारी के खिलाफ आमदनी के स्रोत से 488 प्रतिशत अधिक संपत्ति बरामदगी के लिए उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

वडोदरा में सेंट्रल एक्साइज में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात अली अकबर ताहेरेली आमदनी से अधिक 2.40 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। एक जनवरी 2005 से चार अक्टूबर 2013 की जांच अवधि के दौरान उनकी जायज कमाई करीब 54 लाख रुपये ही बनती है।

एजेंसी ने अहमदाबाद विशेष अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया है जिसमें उनका और उनकी पत्नी का नाम शामिल किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, आईआरएस अधिकारी, आय से अधिक संपत्ति, फर्जी मृत्‍यू प्रमाणपत्र, CBI, IRS Officer, Disproportionate Assets, Fake Death Certificate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com