प्रतीकात्मक तस्वीर...
नई दिल्ली:
तापमान बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग ने मंगलवार को अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. मंगलवार को बिजली की मांग 6,500 मेगावाट के पार पहुंच गई. दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड (डीटीएल) का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह मांग और बढ़ सकती है.
दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड (डीटीएल) के प्रवक्ता डॉ. ऋषिराज ने बताया कि बिजली की मांग मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे 6,526 मेगावाट तक पहुंच गई. यह दिल्ली में अब तक की सबसे ज्यादा बिजली की मांग है. यह शहर में सोमवार के अब तक के सबसे ज्यादा मांग से भी अधिक हो गई.
बिजली की मांग सोमवार को अब की सबसे ज्यादा 6,361 मेगावाट रही, जो पिछले साल के इसी महीने के 6,261 मेगावाट के रिकॉर्ड को पार कर गई.
डीटीएल का कहना है कि वह ज्यादा मांग का सामना कर सकती है. डीटीएल बिजली आपूर्ति के लिए बुनियादी सुविधाएं बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.
डीटीएल के एक अधिकारी ने कहा, "हमने मांग में वृद्धि को सफलतापूर्वक पूरा किया है. हमारे पास 8,000 मेगावाट से ज्यादा की मांग की बिना किसी परेशानी से आपूर्ति करने की क्षमता है. लंबे समय तक बिजली कटौती की कोई शिकायत नहीं है".
(इनपुट एजेंसी से भी)
दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड (डीटीएल) के प्रवक्ता डॉ. ऋषिराज ने बताया कि बिजली की मांग मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे 6,526 मेगावाट तक पहुंच गई. यह दिल्ली में अब तक की सबसे ज्यादा बिजली की मांग है. यह शहर में सोमवार के अब तक के सबसे ज्यादा मांग से भी अधिक हो गई.
बिजली की मांग सोमवार को अब की सबसे ज्यादा 6,361 मेगावाट रही, जो पिछले साल के इसी महीने के 6,261 मेगावाट के रिकॉर्ड को पार कर गई.
डीटीएल का कहना है कि वह ज्यादा मांग का सामना कर सकती है. डीटीएल बिजली आपूर्ति के लिए बुनियादी सुविधाएं बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.
डीटीएल के एक अधिकारी ने कहा, "हमने मांग में वृद्धि को सफलतापूर्वक पूरा किया है. हमारे पास 8,000 मेगावाट से ज्यादा की मांग की बिना किसी परेशानी से आपूर्ति करने की क्षमता है. लंबे समय तक बिजली कटौती की कोई शिकायत नहीं है".
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं