विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2020

कभी गृह मंत्रालय तो कभी PMO का अधिकारी बनकर करता था ठगी, ऐसे पकड़ा गया हाईप्रोफाइल ठग...

आरोपी की पहचान मुदित चावला उर्फ अंचित चावला उर्फ अमरजीत सिंह के तौर पर हुई. यह जालसाज खुद को गृह मंत्रालय और पीएमओ का अधिकारी बनकर भी सरकारी नौकरी और टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है.

कभी गृह मंत्रालय तो कभी PMO का अधिकारी बनकर करता था ठगी, ऐसे पकड़ा गया हाईप्रोफाइल ठग...
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे हाईप्रोफाइल ठग (High Profile Thug) को गिरफ्तार किया है जो ठगी करने के लिए खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर गृहमंत्रालय का अधिकारी तो कभी एसपीजी चीफ बताता था. अब वो मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी करने के नाम पर अलग-अलग नामों से और महिलाओं को बड़ा कारोबारी बताकर उनके साथ ठगी कर रहा था.

आरोपी की पहचान मुदित चावला उर्फ अंचित चावला उर्फ अमरजीत सिंह के तौर पर हुई. यह जालसाज खुद को गृह मंत्रालय और पीएमओ का अधिकारी बनकर भी सरकारी नौकरी और टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है. इसके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक बलेनो कार और अलग-अलग पते पर बनाए गए आधार कार्ड जब्त किए हैं. इस आरोपी ने मैट्रिमोनियल  साइट्स पर 6 से ज्यादा नामों और अलग अलग पेशों से प्रोफाइल बनाये हुए थे.

यह भी पढ़ें : लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी विजयंता आर्या के मुताबिक एक महिला ने अशोक विहार थाने में धोखाधड़ी की शिकायत देते हुए बताया कि एक मैट्रिमोनियल साइट पर वह आरोपी मुदित चावला के संपर्क में आयी. उसने खुद को पालम विहार एक्सटेंशन, गुरुग्राम का निवासी बताया. उनके बीच वाट्सएप, ईमेल, टेलीफोनिक कॉल के जरिए बातें होनी शुरू हो गईं. आरोपी ने महिला को बताया कि पालम में उसकी बेडशीट बनाने की फैक्ट्री और टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों को लग्जरी कारें रेंट में देने का कारोबार भी बताया. आरोपी ने कारोबार में घाटे का बहाना बनाकर महिला से 17 लाख रुपये ले लिए. जब बात शादी की आयी तो वो फोन बंद कर गायब हो गया.

यह भी पढ़ें : 'दुर्लभ लोटा' के नाम पर ठग लिए एक करोड़ 54 लाख रुपये, गिरोह की करतूतें हैरत में डालने वालीं

पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन वो जगह बदल बदलकर बचता रहा. आखिरकार उसे गुरुग्राम से पकड़ा गया. आरोपी का असली नाम अंचित चावला है लेकिन वह सबके सामने मुदित चावला या कई दूसरे नामों से जाना जाता था. आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के नम्बर ब्लॉक मिले जिन्हें ये ठग चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो लोगों को अलग-अलग सरकारी महकमों में टेंडर दिलाने के नाम पर खुद को पीएमओ, गृह मंत्रालय और दूसरे मंत्रालयों का अफसर बताकर ठगी कर चुका है. वो कई बार खुद को एसपीजी चीफ बताता था और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसा ले लेता था. हाल ही में उसने रोहिणी में एक लेडी डॉक्टर से 15 लाख ठग लिए थे. आरोपी के खिलाफ द्वारका, नजफगढ़, वसंत विहार और हौजखास में ठगी के कई केस दर्ज हैं.

फिल्मी अंदाज में ठगी करने वाले गैंग के 8 लोग गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com