विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

पांच सितारा होटलों से महंगी कारें उड़ाने वाला हाईप्रोफाइल चोर गिरफ्तार

पांच सितारा होटलों से महंगी कारें उड़ाने वाला हाईप्रोफाइल चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी सतेंद्र सिंह शेखावत.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे हाईप्रोफाइल कार चोर को मुंबई से गिरफ्तार किया है जो पांच सितारा होटलों में ही कारें चोरी करता था. उसके पास से दिल्ली से चोरी हुई ऑडी क्यू 7 कार भी बरामद की गई है.

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक 26 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई जिसमें शिकायत करने वाले अर्जुन गर्ग ने कहा कि वे अपने परिवार के साथ ऐरोसिटी इलाके में होटल हॉलिडे इन में डिनर करने गए थे. जब बाहर आए तो उनकी ऑडी क्यू 7 कार पार्किंग एरिया से गायब थी. होटल के सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला की कोई शख्स अंदर आया और वैले पार्किंग डेस्क से कार की चाभी उठाई. उसके बाद पार्किंग से कार लेकर रफूचक्कर हो गया.

क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद मुंबई से सतेंद्र सिंह शेखावत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की ऑडी कार भी बरामद कर ली. पुलिस के मुताबिक सतेंद्र जयपुर का रहने वाला है और एमबीए कर चुका है. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला सुमित एक बड़े कारोबारी की तरह महंगे कपड़े पहनकर फाइव स्टार होटलों में जाता था. वैले पार्किंग डेस्क के पास वह मोबाइल पर बात करते-करते किसी महंगी कार की चाभी निकाल लेता था और कार लेकर बड़े आराम से निकल जाता था.

पुलिस के मुताबिक ट्रेवल एजेंसी में नौकरी कर चुका सतेंद्र अब तक ऐसी 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. वह कई बार जेल भी जा चुका है लेकिन उसने कारें चोरी करना बंद नहीं किया. सतेंद्र कार चोरी करने के बाद ऐसे जानकारों को बेचता था जो इन्ही कारों से नशीले पदार्थ सप्लाई करते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com