विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, स्कूलों में न खोले जाएं मोहल्ला क्लीनिक

अदालत ने आम आदमी पार्टी सरकार से और नगर निगमों से डीडीए द्वारा प्रस्तावित अनेक स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की व्यावहारिकता का अध्ययन करने को भी कहा.

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, स्कूलों में न खोले जाएं मोहल्ला क्लीनिक
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यहां स्कूलों में मोहल्ली क्लीनिक नहीं खोले जाएं, क्योंकि ऐसा करने से स्कूलों में बच्चों के आने में कठिनाई पैदा होगी और ये स्थान असुरक्षित हो जाएंगे. अदालत ने आम आदमी पार्टी सरकार से और नगर निगमों से डीडीए द्वारा प्रस्तावित अनेक स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की व्यावहारिकता का अध्ययन करने को भी कहा. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने कहा, 'आजकल पहले ही बच्चों का उत्पीड़न बहुत होता है. इस तरह के कदम उठाकर स्कूलों में उनके प्रवेश को अवरुद्ध नहीं करें. सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित स्थानों को असुरक्षित न बना दें. यह एक वाजिब चिंता है.'

यह भी पढ़ें : केजरीवाल का आरोप, मोहल्ला क्लीनिक की फाइल एक साल तक अटकाए रहे एलजी

इस पर दिल्ली सरकार के वकील संजोय घोष ने कहा कि अदालत के पिछले आदेश के अनुसार मोहल्ला क्लीनिक के लिए एमसीडी के किसी स्कूल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इससे पहले वकील अशोक अग्रवाल ने मामले में पक्ष बनाये जाने की मांग की थी और दलील दी थी कि वे मोहल्ला क्लीनिक खोलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इस मकसद से स्कूल परिसरों और पार्कों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद अदालत ने उक्त टिप्पणी की.

VIDEO : खस्ताहाल मोहल्ला क्लीनिक
जब सरकारी वकील ने अग्रवाल की याचिका का विरोध किया तो अदालत ने अग्रवाल से इस संबंध में एक आवेदन दाखिल करने को कहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, स्कूलों में न खोले जाएं मोहल्ला क्लीनिक
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com