विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2018

दिल्‍ली: शादी में पुलिस के ASI की पिस्‍टल लेकर की फायरिंग, तीन लोग घायल

खजूरी खास की बीआर वाटिका की है. आरोप है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात कांस्‍टेबल नईम ने स्पेशल सेल में ही तैनात एएसआई इंतकाल की पिस्टल लेकर उससे फायरिंग कर दी. गोली दो महिलाओं और एक पुरुष को लग गई जैसे ही तीनों को गोली लगी

दिल्‍ली: शादी में पुलिस के ASI की पिस्‍टल लेकर की फायरिंग, तीन लोग घायल
दिल्‍ली के खजूरी खास में शादी के कार्यक्रम के दौरान चली गोलियां
नई दिल्ली: दिल्ली के खजूरी खास के एक बैंकेट हॉल में शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक शादी समारोह के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. दरअसल तीन लोग खुशी में इस कदर दीवाने थे कि गोलियां चलाने लगे और तभी गोलियां समारोह में मौजूद 3 लोगों को लग गई और तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए. 

छत्तीसगढ़ : रायपुर में फैक्‍ट्री में लूट की कोशिश, गार्ड को मारी गोली

घटना खजूरी खास की बीआर वाटिका की है. आरोप है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात कांस्‍टेबल नईम ने स्पेशल सेल में ही तैनात एएसआई इंतकाल की पिस्टल लेकर उससे फायरिंग कर दी. गोली दो महिलाओं और एक पुरुष को लग गई जैसे ही तीनों को गोली लगी. आस-पास मौजूद सभी लोगों ने आरोपी कांस्‍टेबल नईम से पिस्टल छीन ली और गुस्से में आकर  कांस्‍टेबल की जमकर उसकी पिटाई कर दी. 

शख्स ने की खुदकुशी, दुखी दोनों भाइयों की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं आरोपी कांन्स्टेबल को मौके से पकड़ लिया गया.

यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. जिस पिस्टल से गोली चलाई उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि गोली किसी महिला की फोटो लेने के विवाद के चलते चलाई गई और उस वक़्त पुलिसकर्मी नशे में थे. इस में एएसआई की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

VIDEO: रास्ता नहीं देने को लेकर हुई बहस, गोली मार कर की हत्या
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्‍ली: शादी में पुलिस के ASI की पिस्‍टल लेकर की फायरिंग, तीन लोग घायल
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com