विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

धमकी मिलने का आरोप लगाकर दिल्ली के होटल ने रद्द किया गुलाम अली का कार्यक्रम

धमकी मिलने का आरोप लगाकर दिल्ली के होटल ने रद्द किया गुलाम अली का कार्यक्रम
नई दिल्ली: पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली अभिनीत फिल्म ‘घर वापसी’ का म्यूजिक लॉन्‍च सोमवार को रद्द कर दिया गया। फिल्म के निर्देशक ने दावा किया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा संबंधी खतरा था। हालांकि आयोजन स्थल होटल रॉयल प्लाजा के प्रबंधन ने कहा कि इसे ‘‘कार्यक्रम की कोई जानकारी ना दिए जाने’’ और साथ ही ‘‘कोई कानूनी दस्तावेज’’ ना दिखाने के लिए रद्द किया गया।

फिल्म के निर्देशक सुहैब इलियासी ने दावा किया कि उन्हें हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता ने फोन कॉल कर कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी थी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अफसोस की बात है कि होटल प्रबंधन ने गुलाम अली का म्यूजिक लॉन्‍च रद्द कर दिया। हमसे यहां आयोजन ना करने के लिए कहा गया क्योंकि उन्हें भय था कि विश्व हिन्दू परिषद एवं हिन्दू सेना के लोग इसे बाधित करेंगे और होटल की संपत्ति नष्ट कर देंगे।’’ आयोजन स्थल के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। उनमें से कुछ ने कहा कि वे हिन्दू सेना के स्वयंसेवक हैं।

निर्देशक अब कार्यक्रम के दोबारा आयोजन की योजना बना रहे हैं लेकिन इसका आयोजन स्थल अभी तय नहीं किया गया है। इलियासी ने कहा, ‘‘हम यकीनन लॉन्‍च का दोबारा आयोजन करेंगे। मुझे पता था कि इस तरह की घटना हो सकती है, इसलिए मैंने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा और मुझे खुशी है कि भारत सरकार एवं पुलिस ने अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की। इसके बावजूद होटल ने आयोजन रद्द करने का फैसला किया।’’

गुप्ता सहित हिन्दू सेना के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तब हिरासत में लिया जब वे कथित रूप से कार्यक्रम को बाधित करने जा रहे थे। कार्यकर्ताओं को दोपहर करीब दो बजे अशोक रोड पर हिरासत में लिया गया। वे कनॉट प्लेस स्थित उस होटल की तरफ जा रहे थे जहां कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित था।

कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने का दावा करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘यह संस्कृति एवं परंपरा पर एक दाग है। यह एक काला दिन है। अगर आजाद भारत में किसी को खान उपनाम के लिए परेशान किया जाता है या किसी को मिश्रा या चौबे होने के लिए पाकिस्तान में परेशान किया जाता है तो भारत और पाकिस्तान में क्या अंतर है।’’ इससे पहले मुंबई में शिवसेना के विरोध के बाद जनवरी में ‘घर वापसी’ की म्यूजिक रिलीज रद्द कर दी गयी थी।

पिछले साल शिवसेना की धमकियों के बाद भारत में 75 साल के गजल गायक के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। गुलाम अली इस हिन्दी फिल्म के साथ अभिनय के क्षेत्र में पर्दापण कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज जून में निर्धारित है।

फिल्म में फरीदा जलाल, आलोक नाथ, रीमा लागू, दीपक तिजोरी और जरीना वहाब जैसे कलाकार भी प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाम अली, घर वापसी, म्यूज़िक लॉन्च, दिल्ली का होटल, बजरंग दल, हिन्दू सेना, Ghulam Ali, Delhi Hotel, Music Launch, Bajrang Dal, Hindu Sena, Ghar Vaapsi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com