विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

विदेशी लड़की का आरोप : जबरन सैक्स रैकेट की सदस्य साबित करने में जुटे आयकर अधिकारी और पुलिस

विदेशी लड़की का आरोप : जबरन सैक्स रैकेट की सदस्य साबित करने में जुटे आयकर अधिकारी और पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के कथित ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मुख्य आरोपी पीएन सान्याल के घर से मिली 23 साल की विदेशी लड़की ने पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कटघरे में खड़ा कर दिया।

लड़की के आवेदन से पुलिस के केस की हवा निकली
लड़की के वकील ने कोर्ट के सामने जो एप्लीकेशन लगाई है उसमें पुलिस के इस केस तो ताश के पत्तों की तरह बिखेर कर रख दिया। वकील के मुताबिक दिल्ली पुलिस एक विदेशी महिला को जानबूझकर परेशान कर रही है और उसका गैरकानूनी तरीके से पासपोर्ट जब्त कर रखा है। महिला के मुताबिक न तो वह किसी सेक्स रैकेट का हिस्सा है और न ही उसे जबरन किसी ने अपने पास रखा था। लिहाजा उसका पासपोर्ट वापस किया जाए। कोर्ट ने इस पर लड़की का पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया।अब शुक्रवार को महिला कोर्ट में बयान भी दर्ज कराएगी।

इस्कॉन टेम्पल से जुड़कर भारत आई
रशियन लड़की का कहना है कि वह पिछले सात सालों से डिप्रेशन की शिकार थी। वह डॉक्टर की सलाह के बाद इस्कॉन टेम्पल से जुड़ी और भारत आ गई। यहां उसकी मुलाकात पीएन सान्याल से हुई और दोस्ती गहरी हो गई। लड़की के मुताबिक वह सान्याल के घर में इनकम टैक्स की रेड से एक महीने पहले से रह रही थी।

आरोप कबूल करने के लिए किया प्रताड़ित
रशियन लड़की ने कोर्ट में पेश अपनी एप्लीकेशन में इनकम टैक्स और दिल्ली पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि ''इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड के बाद मुझसे पूछताछ करनी शुरू कर दी। मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। मैंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताया कि मैं यहां अपनी मर्जी से रहे रही हूं, सान्याल मेरे दोस्त हैं। लेकिन इनकम टैक्स अफसरों ने मेरी एक नहीं सुनी। वे मुझे जबरन सेक्स रैकेट का हिस्सा बनाने पर तुले रहे। मुझे चार दिन तक लगातार टार्चर किया गया। इनकम टैक्स अफसरों ने मेरे साथ मारपीट तक की। परेशान होकर मैंने अपने हाथ की नसें तक काट लीं। उन्होंने मेरे फोन का सारा डेटा तक डिलीट कर दिया था।''

पुलिस ने किया गंदा बर्ताव
रशियन लड़की ने कहा है कि '' बाद  में दिल्ली पुलिस ने भी पूछताछ के दौरान इसी तरह मेरे साथ गंदा बर्ताव किया। वे भी मुझे टार्चर करते रहे और मुझे जबरन सेक्स रैकेट का हिस्सा होने की बात कबूल करने के लिए धमकाते रहे।

पुलिस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं बयान
कोर्ट ने रशियन लड़की की इस शिकायत के बाद 28 जुलाई को कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है। अगर यह रशियन लड़की अपने कोर्ट अपने बयानों में किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती और सेक्स रैकेट के आरोपों से इनकार करती है तो पुलिस के लिए पीएन सान्याल और अजय अहलावत को कानूनी रूप से घेरना बेहद मुश्किल होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com