विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

2006 से पहले की EVM अच्छी हैं : NDTV से बोले दिल्ली चुनाव आयुक्त

2006 से पहले की EVM अच्छी हैं : NDTV से बोले दिल्ली चुनाव आयुक्त
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि 2006 से पहले की ईवीएम अच्छी हैं और उन्होंने खुद देखी हैं. NDTV इंडिया से बात करते हुए श्रीवास्तव ने कहा, 'पूर्व के चुनाव 2006 से पहले की ईवीएम से हुईं. ये ईवीएम बहुत अच्छी हैं और मैंने खुद देखी है, वरना भारतीय निर्वाचन आयोग हमको क्यों देता?'

दिल्ली चुनाव आयुक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आरोप का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली चुनाव आयोग ने राजस्थान से जनरेशन-1 मशीन मंगाई हैं, जो 2006 से पहले इस्तेमाल होती थी और जिनको आसानी से टैम्पर किया जा सकता है. केजरीवाल ने ये भी सवाल खड़े किए थे कि जब दिल्ली में पर्याप्त ईवीएम मौजूद थी, तो राजस्थान से क्यों मंगाई गई?

दिल्ली चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव के मुताबिक, 'हमारे पास पर्याप्त ईवीएम मौजूद नहीं थी, इसलिए हमने केंद्रीय चुनाव आयोग से मांगी तो उन्होंने कहा कि दिल्ली सीईओ और राजस्थान सीईओ से ले लो तो हमने यहां से मंगवा ली. दिसंबर में चिट्ठी लिखी और जनवरी-फरवरी में मशीन आ गई और अब सभी रिटर्निंग अफसर को दी जा चुकी हैं.'

श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने कोई खास ईवीएम की मांग नहीं रखी थी, चुनाव आयोग ने जो अपने विवेक से दी वो हमने ले ली. उन्होंने ये भी कहा कि इन चुनावों में VVPAT यानी वोट डालने पर पर्ची निकालने वाला सिस्टम लगाने का केजरीवाल का सुझाव पहले मिलता तो विचार कर सकते थे, लेकिन अब न समय है और न ही खुद केंद्रीय चुनाव आयोग के पास ये पर्याप्त है, तो हमको कहां से देंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com