विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट में बुज़ुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या

मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट में बुज़ुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 129 में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग विजय कुमार की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब विजय कुमार की बेटी अपने पिता से मिलने पहुंची तो उनके होश उड़ गए।

कमरे में पिता की लाश और चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया। जांच शुरू हुई और ये तो पता चल गया कि घर में जबरदस्ती एंट्री नहीं हुई है और ज्वैलरी भी गायब नहीं है यानि हत्या की वजह साफ़ नहीं है।

पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है, शक घर के नौकर पर भी है क्योंकि वारदात के बाद से घर का नौकर गायब है।

जांच में पता चला है कि वारदात से पहले घर में कोई विजय कुमार से मिलने आया था जिसके साथ इन्होंने चाय भी पी थी। फ़िलहाल सुराग की तलाश के लिए समाचार अपार्टमेंट के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ऋषिपाल के मुताबिक आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही ये साफ़ हो पाएगा कि हत्या को अंजाम क्यों दिया गया है। अपने पिता की हत्या की खबर से पेशे से पत्रकार बेटी हैरान है और यहां के लोग भी अपार्टमेंट की सुरक्षा के साथ सीनियर सिटीजन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मयूर विहार, विजय कुमार, दिल्ली में अपराध, Delhi, Mayur Vihar, Vijay Kumar, Crime In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com