विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

डीयू ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की फीस माफी की योजना की शुरू

डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थी की ओर से जमा की गई फीस के सभी घटकों को माफ किया जाएगा, लेकिन इस योजना में परीक्षा शुल्क और छात्रावास शुल्क शामिल नहीं है. 

डीयू ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की फीस माफी की योजना की शुरू
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की फीस माफी के लिए एक योजना शुरू की है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थी की ओर से जमा की गई फीस के सभी घटकों को माफ किया जाएगा, लेकिन इस योजना में परीक्षा शुल्क और छात्रावास शुल्क शामिल नहीं है. 

उनके मुताबिक, आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थी अपनी पारिवारिक आय के आधार पर 100 प्रतिशत तक फीस माफी मिल सकती है. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला पूर्णकालिक विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करने का पात्र है. 12 दिसंबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख है. 

अधिकारी ने बताया कि यह योजना सरकार के ''सबका साथ सबका विकास'' नारे की भावना के अनुरूप है.

उन्होंने कहा, “ ऐसे विद्यार्थी की जिसके परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपये से कम है, वह 100 फीसदी फीस माफी का पात्र है जबकि जिन विद्यार्थियों की पारिवारिक आय चार से आठ लाख रुपये है वे 50 फीसदी फीस माफी के पात्र हैं.”

यह भी पढ़ें -
-- मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले- लोगों के मन से डर मिटाना हमारा लक्ष्य
-- दिल्ली पुलिस को मिली हत्या की सूचना, कमरे में था पत्नी का गला रेता शव.. पेड़ से लटका मिला पति

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com