विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

डीटीसी ने एसी बसों के किराये में की गई बढ़ोतरी कुछ घंटों में ही वापस ली

डीटीसी ने एसी बसों के किराये में की गई बढ़ोतरी कुछ घंटों में ही वापस ली
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अपनी वातानुकूलित (एसी) बसों के किरायों में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के फैसले को भारी आलोचना के बाद कुछ घंटों के अंदर ही वापस ले लिया.

डीटीसी ने दोपहर बाद एक प्रेस बयान जारी कर कहा था कि उसकी एसी बसों के किरायों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, लेकिन शाम में डीटीसी ने एक अन्य बयान जारी करते हुए कहा कि डीटीसी एसी बसों पर सेवा कर के संबंध में जारी किए गए पहले के प्रेस बयान को वापस समझा जाए.

पूर्व के फैसले में महानगर के अंदर एसी बसों के न्यूनतम किराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये और अधिकतम किराये को 25 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये कर दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन इस कदम से खुश नहीं थे और इसके बाद डीटीसी ने किरायों में की गई वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया. किरायों में वृद्धि की दिल्ली भाजपा ने आलोचना की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीटीसी, बस भाड़ा, दिल्ली परिवहन निगम, एसी बसों का किराया, DTC, Bus Fare Hike, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com