लॉकडाउन के बीच दिल्ली में शराब की दुकान खिलते ही उसके साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में नशे में चूर एक शख्स पर इस कदर पागलपन सवार हुआ कि वह पुलिस के वाहन के सामने आ गया. नशे में धुत्त शख्स पहले जिप्सी के बोनट को पीटता रहा. उसके बाद उसने जिप्सी का आगे का शीशा तक तोड़ डाला. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में तमाशबीन एकत्रित हो गए. वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह एक शराबी की हरकतों को देखने के दौरान लोग खुद सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों का पालन तक नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पर काबू पाया.
@DCPEastDelhi @ndtvindia
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 9, 2020
ठेके खुलने के साइड इफेक्ट !
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में ठेके से शराब ली ,बाहर ही पी और फिर पुलिस जिप्सी पर हमला कर दिया , बोनट पीटा और शीशा फोड़ा
आरोपी हरकेश को गिरफ्तार किया गया pic.twitter.com/5PxQZyHQ3u
जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान हरकेश के रूप में हुई. हरकेश को पुलिस ने ड्यूटी के दौरान बाधा पहुंचाने, पुलिस पर हमला करने और पब्लिक प्लेस में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने होश में आने के बाद बताया कि पास ही एक ठेके से उसने शराब ली. शराब पीने के बाद उसे याद नहीं कि उसने क्या-क्या किया.
गौरतलब है कि तीसरे लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं. इसमें कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है. दुकानों के खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ती नजर आईं जिसके बाद दिल्ली सरकार ने टोकन व्यवस्था का इंतजाम किया है. अब दिल्ली में लोग ऑनलाइन टोकन लेकर अपना समय निश्चित करवाकर शराब खरीदने दुकान पर आ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं