विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

दिल्ली : नशे के आदी लड़के ने चाकू घोंपकर पिता की हत्या की

दिल्ली : नशे के आदी लड़के ने चाकू घोंपकर पिता की हत्या की
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में नशाखोरी के लिए पिता की फटकार सुनने के बाद तैश में आकर 16-वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर अपने पिता की हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम की है. लड़के ने अपने घर में अपनी मां और एक रिश्तेदार के सामने सब्जी काटने वाले चाकू से अपने पिता के सीने में कई बार वार किए.

डीसीपी (बाहरी दिल्ली) विक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह लड़क नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र में रह चुका है, लेकिन बाहर आने के बाद उसने फिर से मादक पदार्थों का सेवन शुरू कर दिया. नशा करने और गलत संगत में रहने के लिए उसके पिता ने उसे डांटा-फटकारा, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी.

लड़के की मां की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए और उन्होंने पीसीआर को फोन किया. घायल शख्स को डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, हत्यारा बेटा, पिता की हत्या, नशेड़ी लड़का, Delhi, Son Kills Father, Drug Addicted