विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

दिल्ली के इस स्टेशन पर अचानक से चलने लगा बंद पड़ा रेल इंजन

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बंद पड़ा चालक रहित डीजल रेल इंजन आज अचानक से चलने लगा और फिर पटरी से उतर गया.

दिल्ली के इस स्टेशन पर अचानक से चलने लगा बंद पड़ा रेल इंजन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बंद पड़ा चालक रहित डीजल रेल इंजन आज अचानक से चलने लगा और फिर पटरी से उतर गया. कुछ दिनों पहले ओडिशा में एक यात्री ट्रेन के 22 डिब्बे इंजन के बिना 10 किलोमीटर तक चलते चले गए थे. आनंद विहार स्टेशन पर डीजल इंजन के अचानक से चलने की यह घटना दिन में दो बजकर 33 मिनट पर हुई. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना हैंड ब्रेक के फेल होने के कारण हुई. प्रवक्ता ने कहा कि रेल इंजन करीब 40 मीटर तक चला और फिर पटरी से उतर गया.

यह भी पढ़ें:  लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, पटरी पर दरार देख रुकवाई यात्रियों से भरी ट्रेन

बीते दिनों ओडिशा में बिना इंजन के यात्रियों से भरी एक एक्सप्रेस ट्रेन की 22 बोगियों के कई किलोमीटर तक दौड़ने के सिलसिले में लापरवाही को लेकर सात रेलकर्मियों को निलंबित किया गया था. ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सतर्क कर्मचारियों ने कल रात अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस को पटरियों पर पत्थर रखकर रोक दिया जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका. 

यह भी पढ़ें: कानपुर में फिर टला बड़ा रेल हादसा : मंधना और नारामऊ के बीच रेलवे पटरी काटने की कोशिश

इंजन को बोगियों से हटाते ही कोच तीतलगढ़ स्टेशन से कालाहांडी जिले के केसिंगा तक दौड़ गए थे. उन्होंने कहा था कि तितलगढ़ से केसिंगा की ओर नीचे की तरफ की ढलान है. नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को फिसलने से रोकने के लिए ब्रेक लगाना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com