विज्ञापन

बिहार : पटरी से उतरकर खेतों में चलता दिखा रेल इंजन, हैरानी में लोग

इंजन के ट्रैक से नीचे उतरते ही बगल वाली सड़क से गुजर रही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और सभी हैरत में पड़ गए कि आखिर इंजन कैसे उतरकर नीचे खेत में जा पहुंचा

बिहार के गया में शनिवार 14 सितंबर को रेल हादसा टल गया. किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के नजदीक एक चलता हुआ रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था जो अचानक से अनियंत्रित हो गया. सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी.

इंजन के ट्रैक से नीचे उतरते ही बगल वाली सड़क से गुजर रही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और सभी हैरत में पड़ गए कि आखिर इंजन कैसे उतरकर नीचे खेत में जा पहुंचा. लेकिन किसी को कुछ माजरा समझ में नहीं आया. घटना के कुछ ही देर बाद रेल राहत दल की टीम आकर इंजन को ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश की जाने लगी.

वज़ीरगंज स्टेशन प्रबंधक से इस संबंध में बात कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. लेकिन वे मोबाइल रिसीव नही कर सके. घटना में किसी प्रकार के क्षति होने की सूचना नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
बिहार : पटरी से उतरकर खेतों में चलता दिखा रेल इंजन, हैरानी में लोग
'देश के नंबर-1 आतंकी हैं राहुल गांधी' : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान
Next Article
'देश के नंबर-1 आतंकी हैं राहुल गांधी' : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com