विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

25 सौ रुपये में करें दिल्ली के हवाई दर्शन, पवन हंस कराएगा 10 मिनट में दिल्ली दर्शन

25 सौ रुपये में करें दिल्ली के हवाई दर्शन, पवन हंस कराएगा 10 मिनट में दिल्ली दर्शन
अब केवल 10 मिनट में दिल्ली की सैर की जा सकती है. पवन हंस ने शुरू की है सेवा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आसमान से धरती की खूबसूरती को निहारने की बात ही कुछ और होती है, लेकिन ऐसा हर किसी के साथ संभव नहीं है कि वह हवाई यात्रा कर पाए. लेकिन हेलीकॉप्टर ऑपरेटर पवन हंस अगले महीने से 2,499 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली की दस मिनट की सैर कराएगा.

यह सरकारी विमानन कंपनी 4,999 रुपये में हेलीकॉप्टर की 20 मिनट की सैर कराएगी. कंपनी के अध्यक्ष और महानिदेशक बीपी शर्मा ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने पहले हेलीपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक अप्रैल से इन सेवाओं की शुरआत की घोषणा की.

यह सेवा ऐसे लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगी जो दिल्ली घूमना तो चाहते हैं, लेकिन समय की कमी के कारण ऐसा कर नहीं पाते. इसलिए अब तैयार रहें दल्ली दर्शन महज 10 मिनट में और वह भी आसमान से होंगे दीदार.

(इनपुट भाषा से भी)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Helicopter Delhi Darshan, Pawan Hans, दिल्ली दर्शन, दिल्ली के हवाई दर्शन, पवन हंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com