विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

दिल्ली में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, व्यस्त समय में पहुंची 6,260 मेगावाट

दिल्ली में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, व्यस्त समय में पहुंची 6,260 मेगावाट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: गर्म हवाओं तथा उमस बढ़ने के बीच दिल्ली में व्यस्त समय की बिजली की मांग अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर 6,260 मेगावाट पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि यह मुंबई की बिजली की मांग से दोगुना तथा चेन्नई और कोलकाता की बिजली की मांग से तीन गुना है।

आज दोपहर 3:29 बजे यह मांग दर्ज की गई। इससे पिछला रिकार्ड 6,188 मेगावाट का है जो पिछले महीने यानी 20 मई को दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में राजधानी में बारिश होने से बिजली की मांग में कमी आई।

दिल्ली ट्रांसको लि. के अधिकारियांे का कहना है कि यदि मौसम की यही स्थिति कायम रहती है तो बिजली की मांग 6,500 मेगावाट पर पहुंच सकती है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिजली की मांग, दिल्‍ली में बिजली की मांग, नया रिकॉर्ड, उमस भरी गर्मी, Power Demand, Delhi Power Demand, New Record, Heat Conditions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com