विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

दिल्‍लीवालों को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 48 घंटों में मॉनसून देगा दस्तक

दिल्‍लीवालों को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 48 घंटों में मॉनसून देगा दस्तक
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले 48 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, "हमें अगले 48 घंटों में पूरी दिल्ली, एनसीआर एवं चंडीगढ़ इलाके में बारिश होने की संभावना है।"

अधिकारी ने कहा, "पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के कुछ इलाकों, पंजाब एवं हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भी अगले 48 घंटों के भीतर बारिश होगी।"

उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने एवं कमजोर हवाएं नमी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लाने में नाकाम रही हैं, जो इस साल मॉनसून देर से पहुंचने की मुख्य वजह है।

दिल्ली में आमतौर पर 27 या 28 जून को मॉनसून पहुंचता है। मॉनसून 29 जून तक पहुंचने की घोषणा की गई थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com